Rashtriya Swasthya Bima Yojana : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किया है | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके | ऐसे लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा | एक अनुमान के अनुसार देश में कुल 93 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं | इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करने के लिए 30,000 रूपये धनराशि का स्वस्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा | नेशनल हेल्थ स्कीम की सहायता से देश के गरीब असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को कैशलेस उपचार प्रदान किया जाएगा |
Rashtriya Swasthya Bima Yojana
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाय) के अंतर्गत देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब कोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है | जिसके तहत परिवार के पांच सदस्य को शामिल किया जाएगा | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग काम आमदनिये होने के कारण सही से इलाज नहीं करवा पाते हैं | जिससे वे बिमारियों से ग्रसित रहते हैं | और खुद एवं अपने परिवार का सही से इलाज नहीं करवा पाते हैं |
केन्द्र सरकार के National Health Insurance Scheme के अंतर्गत देश के गरीब एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोग इस बीम योजना के रूप में निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकते हैं | यह योजना देश के गरीबी रेखा के निचे (बीपीएल) प्ररिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए शुरू की है |
Rashtriya Swasthya Bima Yojana Smart Card
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले गरीब लोगो को एक कार्ड प्रदन किया जाएगा | इस कार्ड का नाम RSBY Smart Card है| इस कार्ड की सहायता से लोग हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं | इसके लिए राज्य सरकारों द्वारा हॉस्पिटलों की सूचि तैयार की जायेगी | जिसके तहत राज्य के अधिकांश रखरखाव वाले हॉस्पिटलों को सूचीबद्ध किया जाएगा | इसके लिए प्रत्येक राज्य की अपनी अलग सूची होगी| रोगी को किसी अस्पताल में भर्ती करने से पहले सूची की जांच किया जाएगी |
सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले इस कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह है की इससे नामबद्ध अस्पतालों में नकद रहित लेनदेन किया जा सकेगा | इस योजना के अंतर्गत देश के किसी भी कोने में रहकर इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा |
Also read
भूलेख नक्शा खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे देखें ?
Rashtriya Swasthya Bima Yojana Highlights
योजना | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी |
योजना के लाभार्थी | देश के गरीब लोग (बीपीएल परिवार) |
योजना का उद्देश्य | गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.rsby.gov.in/ |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
- Rashtriya Swasthya Bima Yojana का लाभ देश में असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले परिवार उठा सकते है ।
- RSBY के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार परिवारों को केन्द्र सरकार द्वारा 30000 रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के रोगों का इलाज शामिल किया गया है |
- देश में असंगठित क्षेत्र के कामगार और उनके परिवार (पांच लोगों) को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा कवर केवल एक वित्तीय वर्ष के लिए ही मान्य होगा।
- इस योजना के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा उपचार लाभ प्राप्त करने के लिए, पॉलिसी धारक को प्रत्येक वर्ष कार्ड को नवीनीकृत कराना होगा।
- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस बीमा योजना के लिए बीमा प्रीमियम प्रदान की जाएगी । योजना के लाभार्थी को प्रीमियम के रूप में केवल 30 रुपये का भुगतान करना होगा।
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा चुने गए हॉस्पिटल में ही निशुल्क इलाज मिलेगा |
- इस योजना का लाभ देश के 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को मिल सकेगा |
- इस योजना के अंतर्गत 05 लाख रूपये तक के इलाज का लाभ साल में मिल सकेगा।
- देश भर में इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख से अधिक हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलें जायेंगे। इसके अंतर्गत बीमारियों की जांच और उनसे निपटने की जानकारी के साथ नियंत्रण की खास ट्रेनिग भी दी जाएगी |
Rashtriya Swasthya Bima Yojana का उद्देश्य
हमारे देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या अभी भी 27 करोड़ से अधिक है | जो की देश की कुल आबादी का 21 % से अधिक है| ऐसे में इनकी आय इतनी नहीं है कि वे खुद से अपना इलाज करवा सकें | इसीलिए ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है | जिससे की लोगों का सही से इलाज हो सके एवं मृत्यु दर में कमी लायी जा सके |
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी Rashtriya Swasthya Bima Yojana का उद्देश्य देश के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है। जिससे की सभी गरीब लोग अपना इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क करवा सके। इस योजना से गरीब परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के शुरू होने से लोग बीमारियों के समय आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता
- लाभार्थी आवेदक भारत का निवासी हो।
- कैशलेस चिकित्सा बीमा का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line – BPL) की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
- आवेदक, जो लोग निम्न आय वर्ग के परिवार से सम्बन्ध रखते है और जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं। केवल वही पात्र होंगे |
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग ही पात्र होंगे | जिनका वेतन पैकेज कम होगा, केवल वही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- असंगठित क्षेत्र के कामगार जो बीपीएल वर्ग के अंतर्गत आते हैं | ऐसे परिवार के सदस्य (पांच सदस्यों की परिवार इकाई) को योजना का लाभ मिलेगा।
- जो लाभार्थी इस योजना के कैशलेस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें अस्पताल के काउंटर पर स्मार्ट कार्ड दिखाना होगा। इस कार्ड के बिना, कैशलेस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
- योजना के पॉलिसी धारक को कार्ड प्राप्त करने के लिए 30 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
Rashtriya Swasthya Bima Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज
- योजना के आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार का फोटो
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) की आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना (RSBY) के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया जाएगा एवं एजेंसियों द्वारा सूची तैयार की जाएगी |
- इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को चिह्नित किया जाएगा । लिस्ट तैयार होने के पश्चात इसे बीमा पॉलिसी कंपनियों के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाएगा |
- बीपीएल परिवारों से संपर्क करने एवं उन्हें चिकित्सा बीमा पॉलिसी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नीति एजेंटों की जिम्मेदारी होगी।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगो की सूची बनाने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की होगी, जिन्हें इसके लिए प्राधिकृत किया गया है |
- योजना के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र में पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यदि क्षेत्र दूर अंतर्देशीय में स्थित है, तो बीमा कंपनी के मालिक मोबाइल नामांकन शिविर स्थापित करेंगे।
- नामांकन के समय, सभी इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण केंद्रों पर जाना होगा। केन्द्र पर जाकर अपने बीमा कार्ड बनवा सकते हैं। एजेंट मशीनों का उपयोग उम्मीदवार के बायोमेट्रिक डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाएगा।
- इसके पश्चात उम्मीद्वारो के उंगलियों के निशान को स्कैन किया जाएगा साथ ही तस्वीरें ली जाएगी, तो एजेंट स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी करेंगे, जिसे RBSY स्मार्ट कार्ड भी कहते है। यह एक विशेष प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से कार्ड प्रिंट करके प्रदान किया जाएगा।
- उम्मीदवार और परिवार के सदस्यों के बायोमेट्रिक विवरण को चिप में संग्रहित किया जाता है। लाभार्थी द्वारा 30 रुपए का शुल्क देने के पश्चात और संबंधित अधिकारी द्वारा स्मार्ट कार्ड के अभिप्रमाणन के पश्चात् स्मार्ट कार्ड के साथ योजना का विवरण और अस्पतालों की सूची सहित एक सूचना पेम्फ्लेट वाला उन्हें दिया जाता है।
- इस प्रक्रिया में सामान्य तौर पर 10 मिनट से भी कम का समय लगता है।
यदि आपको RSBY से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करना होगा |
1 thought on “[Registration] राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 (RSBY) | ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन पंजीकरण”