लाडली बहना योजना 2024 | Ladli Behna Yojana Registration की पूरी जानकारी

Ladli Behna Yojana Registration: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को की गई | इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है | साथ ही परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है | इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रति माह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रति वर्ष कुल मिलाकर महिलाओं को 12000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा Ladli Behna Yojana के अंतर्गत अगले 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे |

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च 2023 शुरू की गयी है। राज्य की ऐसी महिलाएं / बहनेँ जो इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, योजना के लिए आवेदन कर सकती है | Ladli Behna Yojana की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|

Ladli Behna Yojana

MP Ladli Behna Yojana 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना को 28 जनवरी 2023 को शुरू की गयी | सरकार द्वारा योजना का लाभ पहुचाने के लिए 25 मार्च 2023 से Ladli Behna Yojana Form को भरने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इस योजना के लिए राज्य के सभी शहरों एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। योजना का लाभ के लिए महिलाएं अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपना आवेदन कर सकती है। योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए ईकेवाईसी (EKVC) कराना अनिवार्य किया गया है। कैंप में महिलाएं एवं बहनें ई केवाईसी अपडेट कराने के साथ ही अपना आवेदन फॉर्म भी भर सकती हैं।

Ladli Behna Yojana 2024 के लिए राज्य की गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 साल में 12000 रुपए और 5 सालों में 60 हजार रुपए प्रदान किये जायेंगे। इस धनराशि से राज्य की महिलाएं अपने परिवार की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है ।

Also read: MP Bhulekh 2024 की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Latest Updates: मध्य प्रदेश की BJP सरकार ने 23 सितम्बर 2023 को इस योजना का लाभ राज्य की 21 साल से अधिक अविवाहित बहनों को भी प्रदान करने की घोषणा की है | साथ ही सरकार ने इस योजना के तहत सहायता राशि को 1250 रूपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी है | लाडली बहना योजना से राज्य की 1.32 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा |

MP Ladli Behna Yojana Key Highlights

योजना का नाम  Ladli Behna Yojana
योजना की शुरुआत   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
विभाग का नाम  महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
योजना के लाभार्थी  राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं
योजना का उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
दी जाने वाली धनराशि  1000 रुपए प्रतिमाह, सालाना 12000 रुपए
आवेदन की प्रक्रिया  ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट  cmladlibahna.mp.gov.in

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

मध्यप्रदेश सरकार के लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं / बहनों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है | इससे राज्य की महिलायें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। इस योजना के शुरू हो जाने से राज्य की महिलायें खुद एवं अपने आश्रित बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार कर सकेंगी | लाडली महिला योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत प्रति माह राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है। इस योजना के शुरू होने से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेगी।

MP Ladli Behna Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 मार्च 2023 शुरू किया गया।
  • लाडली बहन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू की गयी है।
  • लाडली बहना योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • Ladli Behna Yojana के तहत यह धनराशि 5 साल तक दी जायेगी |
  • इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 12,000 रूपए प्रदान किए जाते हैं।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 5 वर्ष में 60 हजार रुपए की राशि पात्र महिलाओं / बहनों को प्रदान किए जायेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते में लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रति माह की 10 तारीख को 1000 रूपए की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • राज्य की ऐसी महिलायें जो लाडली बहना योजना के लिए पात्र हैं | इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकती हैं | इसके लिए अपने नजदीकी कैंप में जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकती है।
  • इस योजना लाभ राज्य की 1 करोड़ से अधिक बहनों / महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  • राज्य की महिलाएं लाडली बहना योजना से आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो सकेंगी। साथ ही अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी सक्षम हो सकेंगी।

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख Last Date

लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा | योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू कर दी गयी है । योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 april 2023 है। योजना की अंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी | इसके पश्चात 15 मई 2023 तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पर 30 मई तक आपत्तियों का निवारण किया जाएगा। लाभार्थियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जाएगी।

योजना के लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने हेतु 10 जून 2023 से बैंक खातों में राशि का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक महीने की 10 तारीख को सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि ट्रान्सफर की जाएगी। 

Ladli Behna Yojana Form की आवेदन फीस

लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी नहीं होती है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया नि: शुल्क है। इसके लिए अपने नजदीकी कैंप में जाकर आवेदन फॉर्म को भरवा सकते हैं। यदि आपको योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। लाडली बहना योजना के किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है |

लाडली बहना योजना फॉर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला को समग्र आईडी को ईकेवाईसी (E-KYC) द्वारा आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।
  • समग्र आईडी को आधार से लिंक करने के लिए 4 तरीके से eKYC करवाई जा सकती है ।
  • इस योजना के लिए आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती है।
  • लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने के लिए समग्र एवं आधार कार्ड में हितग्राही की जानकारी एक समान होना आवश्यक है।
  • लोक सेवा केंद्र पर, कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) पर, एमपी ऑनलाइन द्वारा और संपर्क पोर्टल पर स्वयं भी निशुल्क ईकेवाईसी कर सकते हैं । 

MP Ladli Behna Yojana के लिए पात्रता

  • लाडली बहना योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश की महिलाएँ / बहनों को ही मिल सकता है।
  • केवल विवाहित महिला एवं बहनें ही इस योजना के लिए आवेदन की पात्र हैं ।
  • विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है।
  • राज्य की ऐसी महिलायें जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है। केवल वही योजना के लिए पात्र होंगी |
  • आवेदक महिला की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • राज्य की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिलायें ही Ladli Behna Yojana के लिए पात्र होगी।
  • उम्मीदवार महिला के पास 5 एकड़ से अधिक की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए सभी वर्ग – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलाएं पात्र होंगी।

लाडली बहना योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • समग्र आईडी कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • Ladli Behna Yojana के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाता है।
  • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • आवेदन करने के लिए आपको कैंप में जाकर अधिकारियों/ कर्मचारी से बात करनी होगी।
  • आवेदन करने के लिए आपको अपना जरुरी दस्तावेज अधिकारियों को देने होंगे।
  • अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म लाडली बहना पोर्टल में दर्ज की जाएगी।
  • आवेदन फॉर्म को दर्ज करने के समय आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो अधिकारियों को देना होगा।
  • इसके पश्चात आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात आपको अधिकारी द्वारा फॉर्म की रसीद दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से अपने नजदीकी कैंप में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद 10 जून से आपके बैंक खाते में प्रति माह 1000 रुपए की धनराशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Leave a Comment